रादौर – दंपति संपर्क पखवाड़े के तहत ग्रामीणों को परिवार नियोजन बारे किया जा रहा जागरूक

40
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 जुलाई (कुलदीप सैनी) : विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में उपमंडल के विभिन्न गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य विभाग से जुडी एएनएम द्वारा गांव दर गांव सम्पर्क कर योग्य दपंतियों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि दंपति संपर्क पखवाडा 27 जून से शुरू हुआ था, जो कि 10 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत घर घर जाकर ऐसे दंपतियों को जागरूक किया जा रहा है जो परिवार नियोजन के योग्य है। वहीं 11 जुलाई से पूरे जिले में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत रादौर में 15 जुलाई को शिविर का आयोजन होगा। शिविर में महिला व पुरूषों में वाली नलबंदी व नसबंदी की जाएगी। उन्होनें कहा कि नलबंदी महिलाओं के लिए व नसबंदी पुरूषों में की जाती है। नसबंदी सबसे आसान तरीका है, जिसका प्रक्रिया कुछ की देरी की है। जिसके बाद पुरूष अपना कोई भी कार्य आसानी से कर सकता है। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। नसबंदी करवाने वाले पुरूष को 2 हजार रूपए व प्ररेक को 300 रूपए दिए जाएगें। जबक नलबंदी करवाने वाली महिला को 1400 रूपए व प्ररेक को 200 रूपए की प्रोत्साहन राशि विभाग की ओर से दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here