रादौर, 17 जून (कुलदीप सैनी) : एक महिला ने अपने पति सहित 5 लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व छेडछाड़ के आरोप लगाए है। महिला कहना है कि उसका नशे का आदि है और दहेज की मांग पूरी न होने प उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित पति हारूण, ससुर जहूर हसन, सास अकबरी, जेठ मशरूर व बिलाल के खिलाफ धारा 323, 354, 406 व 498 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ताहीरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी रादौर निवासी हारूण के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था और उसकी शादी पर करीब 6 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया। ससुराल वालो का कहना था कि उन्हें उम्मीद थी कि उसका पिता शादी में बाइक देगा लेकिन उन्होंने ऐसा न कर उनकी नाक कटवा दी है। इस बात के लिए उसे बार बार ताने मारे जाते थे और जब वह इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसका पति नशे का आदि है और वह बार बार उसे दहेज में 2 लाख रुपये व एक बाइक लाने की मांग करता है। जब वह उसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। उसके जेठ उस पर बुरी नजर रखते है और उसके साथ छेड़छाड़ भी कर चुके है। कई बार इसको लेकर पंचायत भी हुई जिसमें उन्होंने माफी भी मांग लेकिन फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।