रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल विशाल पंजेटा ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झाकियों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर लड़कियां प्यारी प्यारी राधा व उनकी सखियां बनी। जबकि लड़कों ने श्रीकृष्ण की सुंदर वेशभूषा धारण कर बांसुरी वादन किया। इस अवसर पर आयोजित क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने बांसुरी, मटकी तथा मुकुट बनाए।