रादौर, 11 जुलाई (कुलदीप सैनी) : इंकलाब मंदिर टीम का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिन्हा से उनके दिल्ली आवास पर मिला। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वीर शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मुहिम को लेकर उनसे चर्चा की और शहीदों के चित्र छपा एक स्मृति चिह्न उन्हें देकर सम्मानित किया।
अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इंकलाब मंदिर देश के अंदर अनोखी पहल है। इस पहल से पूरे देश को जोड़ना चाहिए और वीर शहीदों के सम्मान के लिए हम सबको संघर्ष करना चाहिए। आज हमें ये दिन देखने का सौभाग्य वीर शहीदों और क्रांतिकारी विरांगनाओ की कुर्बानी और त्याग से मिला है। वहीं मंदिर के संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह ने बताया कि महिंद्र प्रसाद सिन्हा भी शहीद प्रेमी है। उनका जीवन वीर शहीदों को समर्पित है। उनसे हुई मुलाकात वीर शहीदों के सम्मान के संघर्ष में और तेजी लाएगी। वीर शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिलाने का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर यथार्थ सिंहा, सर्वजीत सिंह, हितेश ठाकुर, नीरज कंवर, अंबुज सिंह व विक्की कुमार इत्यादि मौजूद रहे।