रादौर, 12 अगस्त (कुलदीप सैनी) : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ की ओर से त्रिवेणी गार्डन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ने की। जबकि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश बालू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दिवंगत कर्मचारी संजय संधाली और सुरेंद्र ढांडा को श्रद्धांजलि भेंट की। जिसके बाद उनकी स्मृति में बिजली कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सुमित पंडित ने कहा कि विद्युत कर्मचारी लगातार लोगों की सेवा में तत्पर है। लेकिन हमें अपनी सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करे और अन्य साथियों को भी इसके लिए जागरूक करे। इस अवसर पर समरजीत, ओमप्रकाश, पलटू, मनीष, विक्रम, मनोज संधाली, सतपाल, सतविंद्र रिंकू, सुखबीर, सचिन, अमित, अजय, शुभम, आशीष धीमान, राज ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।