रादौर, 3 मई (कुलदीप सैनी) : शास्त्री कॉलोनी स्थित एक करियाना की दुकान से चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घटना का अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें चोर चोरी करता दिखाई दे रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
तिलक राज शर्मा ने बताया कि शास्त्री कालोनी में उसकी शर्मा करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। रात्रि के समय वह अपनी दुकान को अच्छी प्रकार से बंद करके गया था। लेकिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान को साइड वाले शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। जब उसने जांच की तो उसके गल्ले से करीब 3500 रुपए की नगदी व देसी घी, काजू, बादाम, सिगरेट व अन्य सामान गायब था। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए थी। सीसीटीवी की जांच करने पर एक युवक चोरी करता दिखाई दे रहा है। प्रभावित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में चोरी होने की यह दूसरी घटना है। करीब एक वर्ष पहले भी उसकी दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।