रादौर, 22 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव खुर्दबन में चोरों ने एक डीजे व टीवी की दुकान में सेंध लगाकर वहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह के समय जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो उसे चोरी की सूचना हुई। जिसके बाद शिकायत जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खुर्दबन निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि उसकी गांव में धर्मशाला के पास डीजे व टीवी की दुकान है। शाम करीब 5 बजे वह दुकान बंद कर ड्यूटी पर चला गया था। सुबह करीब 6 बजे वह दुकान पर पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान की छत टूटी हुई थी। दुकान के अंदर जाकर सामान की जांच की तो वहां से एम्पलीफायर, इनवर्टर व एक पंखा गायब था।