रादौर, 10 सितंबर (कुलदीप सैनी) : ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का दूसरा दिन भी फीका रहा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा की मुताबिक काफी कम रही। जिससे दुकानदारों में कुछ निराशा भी दिखाई दी। हालांकि शाम के समय कुछ मेले में श्रद्धालुओं की चहल कदमी कुछ बढ़ गई। रविवार को मेले में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मेले की एंट्री पर नाके लगा दिए गए है। किसी भी वाहन को मेले में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ताकि मेले में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने जाहरवीर गोगा माड़ी पर माथा टेका और मन्नतें मांगी। वहीं झूलेे लगने का कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
नपा चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता व सचिव जतिंद्र शर्मा ने बताया कि नपा प्रशासन की ओर से मेले में श्रद्धालुओं व दुकानदारों के लिए प्रर्याप्त सुविधाएं देने का प्रबंध किया जाएगा। दुकानदारो के लिए लाईट, पीने के पानी की व्यवस्था व शौचालय का पूरा प्रबंध पालिका द्वारा किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी मेले में रहेगी। मौके पर शालू मेहता, अमनदीप छोटाबांस, राजन पासी, देवेन्द्र लक्की, भगवतदयाल कटारियां, रविन्द्र सैनी, रोशनलाल सैनी, कुलदीप नंबरदार, महेन्द्रपाल टीना, विनीश राणा, प्रवीन सैनी काला के अलावा नपा की ओर से अनिरूद्ध सैनी, रमजान खान, बिंदर सैनी इत्यादि मौजूद थे। रविवार से तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन
तीन दिवसीय कुश्ती दंगल की शुरूआत रविवार से होगी। जिसमें प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली व यूपी के पहलवान अपना दमखम दिखाएगें। हर वर्ष कुश्ती दंगल में कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए इस बार नपा प्रशासन की ओर से नियम तय किए गए है। कुश्ती लडऩे वाले पहलवानों को पहले अपना रजिस्टे्रशन करवाना होगा। छोटी कुश्ती में जीतने वाले पहलवान को 500 रूपए व हारने वाले को 250 रूपए ईनाम दिया जाएगा। बड़ी कुश्ती के लिए 1100 और 500 रूपए का पुरस्कार निर्धारित किया गया। जबकि विशेष कुश्ती के लिए 2100 व 1 हजार रूपए निर्धारित किए गए है। इससे ज्यादा की डिमांड करने वाले व दंगल की व्यवस्था में दखलअंदाजी करने वाले पहलवानों को कुश्ती लडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी।