रादौर, 6 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भगवती मानव कल्याण संगठन की ओर से शिव कालोनी में मां दुर्गा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद के साथ किया गया। मंच संचालन राजेश बुबका ने किया। समापन अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मेहता ने कहा कि आज समाज का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि जो लोग अधर्मी है, धूर्त है, अज्ञानी है वो देवी – देवताओं के नाम पर नशा करते हैं, मांस खाते है। शिव के नाम पर समाज को भी नशेड़ी, भंगेड़ी बना रहे हैं। उन्होंने कभी शिव को न तो जाना और न समझा। उन्होंने कभी उनके तेजस स्वरूप को देखा। शिव पवित्र देव महादेव है। हमारे देवी देवता शुद्धता, पवित्रता, दिव्यता, चेतना के प्रतीक है, एक भी अवगुण उनमे लिप्त नहीं है। नशा तो बहुत दूर की बात है देवी – देवताओं के नाम पर नशा करना, मांस चढ़ाना अपराध है, महापाप है। इससे हमें बचना चाहिए और ऐसे लोगों से अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। हमें नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त व पवित्रता का जीवन अपनाना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष दीवान मंधार, सतीश, बलवंत चमरोडी, सोहनलाल हिरण छप्पर, तेजपाल झगूडी इत्यादि मौजूद रहे।