रादौर, 17 जुलाई (कुलदीप सैनी) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा धौडग़ ने हल्का रादौर के गांव दूधला, दूधली, करहेड़ा माडल टाऊन व औंरगाबाद का दौरा किया और ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। सतीश शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की राजनीति में अब बदलाव की लहर चल रही है। प्रदेश की जनता ने इनैलों, कांग्रेस व भाजपा जैसी प्रदेश की प्रमुख पार्टियों का शासन देख लिया लेकिन हर पार्टी की सरकार ने जनता का शोषण करने का ही कार्य किया है। सत्ता में आने से पहले सभी पार्टियों ने जनता से बड़े बड़े वादे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद वह अपने वायदों को भूलकर पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई। यहीं कारण है कि आज प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है और इन पार्टियों के शासन को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने जो कार्य जनता के हित में किए उससे पंजाब की जनता ने वहां आप की सरकार बनाई। अब वहां जनता के हित में कल्याणकारी फैसले लिए जा रहे है। ऐसा ही अब हरियाणा प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। जनता अब यहां भी आप को मौका देने का मन बना चुकी है। यहीं कारण है कि हर दिन पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी है। जिससे आप के संगठन को मजबूती मिल रही है। आगामी विधानसभा चुनावों में इसका फायदा मिलेगा और प्रदेश में आप की सरकार बनेगी।
-
Read Also| रादौर – पढ़िए पेंशन रुकने का बड़ा कारण, दोबारा पैंशन शुरू करवाने के लिए देने होगें ये दस्तावेज