रादौर, 28 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छोटाबांस में एक युवक को दो किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ छोटाबांस त्रिवेणी चौंक के समीप मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छोटाबांस का एक युवक गांजे को बेचने का कार्य करता है। अगर उसे समय रहते पकड़ा जाए तो उससे गांजा बरामद किया जा सकता है। सूचना पर उन्होंने टीम का गठन किया और रेड के लिए टीम के साथ निकल गए। जब वह छोटाबांस के शिव मंदिर के पास पहुंचे तो मुखबर ने एक युवक की ओर इशारा कर बताया कि यही वह युवक है। जिस पर उन्होंने उस युवक को दबोच लिया और नियमानुसार उनकी जांच की। जिसके पास से करीब 2 किलोग्राम गांजा बरामद है। युवक की पहचान सूरज निवासी डेहा बस्ती के रूप में हुई।