रादौर – दो गांव से एक युवक व एक युवती लापता, केस दर्ज 

317
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 20 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के दो गांवों से एक युवक व युवती लापता हो गए। परिजनों ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव संधाला निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसका 32 वर्षीय भतीजा गुमथला में स्टेशनरी की दुकान चलाता है। 18 जुलाई की दोपहर करीब सवा एक बजे वह घर से बाइक लेकर दुकान के लिए निकला था। लेकिन वह न तो दुकान पर पहुंचा न ही घर वापिस लौटा। उसके फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन भी बंद मिला। वहीं क्षेत्र के एक गांव से युवती भी लापता हो गई। शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आई। उन्होंने रिश्तेदारी व अन्य जगह छानबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here