रादौर, 21 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के दो गांवो से एक युवती व एक शादीशुदा महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों ने उन्हें तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब सवा महीने पहले ही हुई थी। सुबह के समय वह अपने काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। शाम को जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी वहां पर नहीं है। उसने आसपास व रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बेटी शाम को करीब 4 बजे घर से अचानक किसी को बिना बताए चली गई। उन्होनें उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने दोनों की मामलों में धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।