रादौर – दो गोवंशों की गंदे पानी के नाले में गिरने से दर्दनाक मौत 

90
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : श्मशान घाट रोड़ पर दो गोवंशों की गंदे पानी के नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने मामले की सूचना नपा कर्मचारियों को दी। दुकानदारों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी नपा का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। दुकानदार मनजीत, सुभाष, पिंकू, भूषण, देशराज व हरीश उनकी श्मशान घाट रोड़ पर दुकानें है। दुकानों के आगे गंदे पानी का नाला गुजर रह रहा है। नाले के ऊपर कई जगह स्लैब नहीं डाली है। रात के अंधेरे में गोवंश नाले के अंदर गिर गए। नाला अधिक गहरा होने पर गोवंश नाले से बाहर नहीं निकल पाए। नाले के अंदर फंसने से गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह लोगों ने नाले में देखा तो गोवंश मृत मिले। आरोप है कि उन्होंने मामले की सूचना तुरंत नपा कर्मचारियों को दी। सूचना के बाद कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच रहा। जिससे लोगों में भारी रोष है। मामले को लेकर जब नपा सचिव सुरेंद्र मलिक का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वह अभी कर्मचारियों को मौके पर भेज मृत गोवंशों को उठवाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here