रादौर,10 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव खेड़ी लक्खा सिंह के पास रात के समय 2 बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति की बहन की शिकायत पर बाइक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। गांव गनौली निवासी सविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 मार्च की रात को लगभग साढ़े 9 बजे उसका भाई राजेश कुमार निवासी जयसिंह का माजरा बाइक पर कहीं जा रहा था। तभी विपरित दिशा से आ रहे एक बाइक चालक ने तेजगति व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण उसका भाई राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चालक रवि के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।