रादौर – दो महीने से वेतन न मिलने से खफा कर्मचारियों ने जताया रोष

19
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों व सीवरमैन को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है। जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब वह अधिकारियों से इस बारे जानकारी मांगते है तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता। जिसको लेकर कर्मचारियों ने विभाग के प्रति रोष जताया और नारेबाजी की।
मायाराम, साहिल, रोहित, संजीव, अंशुल, अकुंश, राजेश, सचिन, राजकुमार, विपिन, विशाल व मोहित इत्यादि ने बताया कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्हें अन्य लोगों से पैसे उधार लेकर अपना खर्च चलाने पर विवश होना पड़ रहा है। कई बार वह अधिकारियों से इस संबंध में बात कर चुके है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। अगर जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो उनकी समस्या और अधिक गंभीर हो जाएगी। उन्होंने मांग कि जल्द से जल्द उनका वेतन दिया जाए। जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here