रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव रादौरी निवासी नंबरदार राजेश कांबोज ने आज सरकार द्वारा दिए गए स्मार्ट फोन को गांव की बाहरवीं की टॉपर लड़की निकिता को भेंट किया। पिछले कुछ दिन पहले सरकार द्वारा प्रदेशभर की तरह क्षेत्र के नंबरदारो को भी स्मार्ट फोन दिए गए थे। नंबरदार राजेश काम्बोज ने बताया कि उनके पास पहले से ही स्मार्ट फोन उपलब्ध था, इसलिए उसने यह निर्णय लिया था की वह सरकार द्वारा भेंट किये गए स्मार्ट फोन को गांव की बाहरवीं कक्षा की टॉपर बेटी को भेंट करेंगे। इसी के चलते आज गांव की बाहरवीं कक्षा में टॉपर लड़की निकिता को स्मार्टफोन भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रा का होंसला बढ़ाते हुए कहा वो मन लगाकर पढ़ाई कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करें। मौके पर विकास कांबोज, सुरिंदर, अशोक, जय भगवान शर्मा, परवीन जयपुर, नाथी राम समेत गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – फैक्ट्री में अवैध रूप से यूरिया खाद सप्लाई करने का आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक गिरफ्तार