रादौर, 1 नवंबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई। परिजनो का कहना है कि वह अपने साथ करीब 30 हजार रूपए की नगदी व अन्य जेवरात भी लेकर गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में पिता ने बताया कि उसकी लड़की बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है, जो घर पर ही मौजूद थी। लेकिन सुबह करीब 11 बजे वह किसी को बिना बताए घर से चली गई। शाम तक भी जब वह वापिस नहीं लौटी तो उन्होंने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।