रादौर, 14 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : बरसात के बाद बढ़ रहे मच्छर के डंक को कम करने के लिए नगरपालिका की ओर से फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत सभी वार्डो में फोगिंग का कार्य सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। नपा सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि बरसात के बाद कस्बे में मच्छरों की भरमार होने की शिकायतें आ रही थी। इस दौरान मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सके इसके लिए नपा ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। मच्छरों से बचाने के लिए नपा की ओर से फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे हर वार्ड व गली में फोगिंग करवाई जाएगी। ताकि मच्छरों के डंक से लोगों को बचाने का प्रयास किया जा सके।