रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) :युवा ब्राह्मण सभा का एक प्रतिनिधि मंडल नपा के नवनियुक्त सचिव जतिंद्र शर्मा से मिला और उनके सचिव का पदभार संभालने पर भगवान परशुराम का चित्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान युवा ब्रह्मण सभा ने रादौर के रूके हुए विकास कार्यो को पूरा करवाने व बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दरूस्त करवाने की मांग की। जिस पर सचिव जतिंद्र शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर ही समस्याओं को दूर करवा दिया जाएगा। रूके विकास कार्यो को करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर प्रधान सुमित पंडित,नीरज वशिष्ठ, कमलनयन, चारुल वशिष्ठ, बिंदु शर्मा, उमेश शर्मा, मिंटू,शर्मा, पवन शर्मा, श्वेत कमल, अभिषेक पंडित इत्यादि मौजूद रहे।