रादौर – नवनियुक्त SDM के समक्ष रखी शहर की विभिन्न समस्याएं

33
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 1 जून (कुलदीप सैनी) : विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी  अमित कांबोज के नेतृत्व में नवनियुक्त एस.डी.एम  सतेंद्र सिवाच से मिला। इस दौरान उन्होंने शहर की समस्याओं के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में पतंजलि योग समिति, उद्योग व्यापार मंडल, गुरुद्वारा सिंह सभा, भारत विकास परिषद, सामाजिक समरसता मंच, स्टेट विजिलेंस कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एस.डी. एम के समक्ष  हल्के की बदहाल योगशालाओ में सफाई व्यवस्था को ठीक करवाने, उनमें योग शिक्षकों की नियुक्ति कराने, रादौर में बंद पड़ी रजिस्ट्रियों को खुलवाने, शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को पकड़वाने, शहर में बढ़ती नशे की समस्या पर नकेल कसने, महाराजा अग्रसेन पार्क की सफाई व्यवस्था व पेड़ पौधों की देखभाल करवाने, बस स्टैंड पर बंद पड़ी पार्किंग की व्यवस्था को शुरू करवाने, शहर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करवाने व बाजार में दिन के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक  इत्यादि समस्याओं के समाधान को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। जिस पर एसडीएम ने जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डा. बलदेव सैनी, डा. सतीश कांबोज,सरदार अर्जुन सिंह, मंगत राम बठला, धर्म सिंह पिंकी इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here