रादौर, 15 सितंबर (कुलदीप सैनी) : महाराजा अग्रसेन पार्क में बने शौचालय का कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों ने दरवाजा तोड़ दिया। जिससे नपा को हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है। शौचालय में स्मैक के नशे में प्रयोग होने वाले रैपर भी वहां पर पाए गए है। मामले की जानकारी एसोसिएशन के सदस्यों ने नपा अधिकारियों को दे दी है।
एसोसिएशन के सदस्य मुकेश मक्की, सुमित गुंबर व विक्की चौहान ने बताया कि सुबह जब पार्क के सदस्य वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पार्क में बने शौचालयों का दरवाजा टूटा हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां पर अन्य सामान तो ठीक था लेकिन स्मैक के नशे में प्रयोग होने वाला रैपर वहां पर पड़ा हुआ था। जिससे पता चल रहा है कि किसी नशेड़ी युवक ने पहले दरवाजा तोड़ा और उसके बाद वहां पर बैठक कर नशा किया। दरवाजा टूटने से हजारों का नुकसान हुआ है।