रादौर – नशे से दूर रह खेलों में अधिक से अधिक भाग ले युवा – थाना प्रभारी 

3
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : नशा मुक्ति मुहिम के तहत अनाज मंडी में आयोजित हो रही सिंगल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन थाना रादौर प्रभारी राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें नशे से दूर रहते हुए खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एंटी ड्रग्स रादौर की अध्यक्षा शीतल पांडे ने की। प्रतियोगिता में दीपक शर्मा रादौर ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। जबकि अकुंश ने दूसरा, मनका शाहबाद ने तीसरा व अंकुश यूपी ने चौथा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर एंटी ड्रग्स रादौर की अध्यक्षा शीतल पांडे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है। ताकि देश व समाज का भविष्य अंधकार की ओर न जाए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. एससी सैनी, नरेंद्र सागड़ी, सुरेंद्र शर्मा, मनजीत पंजेटा, कर्मबीर खुर्दबन, भगवत दयाल व तिलक राज इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here