रादौर, 11 जुलाई (कुलदीप सैनी) : एएनसी स्टाफ की टीम ने एक युवक को नहर की पटरी से 20 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक की पहचान रादौर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है।
एसआई धर्म सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रादौर निवासी पंकज हेरोइन बेचने का कार्य करता है और आज भी वह नहर की पटरी पर हैरोईन बेचने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना पर वह तुरंत टीम के साथ वहां पहुंचे। जहां मुखबर ने एक युवक की तरफ इशारा किया तो उन्होंने उस युवक को जांच के लिए रोका। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 20 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।