रादौर,23 मार्च (कुलदीप सैनी) : ट्यूबवैलों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने गांव नाचरौन में रात के समय एक व्यक्ति के ट्यूबवेल से हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने प्रभावित की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। गांव नाचरौन निवासी मोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 मार्च की रात को अज्ञात लोगों ने उसके ट्यूबवेल से स्टार्टर, ग्रीफ व लगभग 30 फुट सबमर्सिबल की तार चुरा ली। जिस कारण उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है।