रादौर, 7 मार्च (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव नाचरौन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई वही मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया की उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा की गई मारपीट के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है।हालांकि ससुराल पक्ष के लोग दौरा पडऩे के कारण उसकी मौत होने की बात कह रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही जठलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पति, सास, जेठ, जेठानी व चाचा ससुर के खिलाफ धारा 304बी व 34 आईपीसी में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। थाना इंद्री के गांव धनौरा निवासी मृतक महिला के पिता सुरेश पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने करीब 5 पांच वर्ष पहले गांव नाचरौन निवासी मंदीप के साथ अपनी बेटी सोनिया की शादी की थी। शादी के बाद सोनिया के पास दो बच्चे एक लडक़ा व एक लडक़ी है। आरोप है कि मंदीप सोनिया के साथ अक्सर बीना बात मारपीट करता था। इस कार्य में ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी उसका साथ देते थे। इस बारे कई बार पंचायतें भी हुई और उन्होंने मंदीप व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया भी। आरोप है कि मंगलवार को सोनिया के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके कारण सोनिया की मौत हो गई है। मामले में जांच अधिकारी जसवंत सैनी का कहना है कि महिला के माथे, नाक व आंख के ऊपर चोट के निशान है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।