रादौर, 28 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के एक गांव से रात के समय एक नाबालिग लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी जठलाना के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। रात के समय परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोए हुए थे। सुबह उठे तो देखा की उनकी बेटी अपने बिस्तर पर नहीं थी। आस-पास जांच पड़ताल की तो पता चला कि एमटी करहेड़ा गांव निवासी शौकीन उनकी बेटी को अपने साथ भगा ले गया है।