रादौर, 19 सितंबर (कुलदीप सैनी) : निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएमओ डॉ सुमिता संधु ने निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत टीबी के चार मरीजों को अडॉप्ट किया। इस मौके पर उन्होंने चारो टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया। जिसमें काले चले, सोयाबीन, घी, बेसन, दाले व प्रोटीन पाऊडर शामिल था। डॉ सुमिता संधु ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। यह तभी संभव है जब हम सभी जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि टीबी की दवाई खाने के दौरान मरीज को प्रोटीन युक्त आहार की आवश्यकता होती है। अगर मरीज को प्रोटीन युक्त आहार न मिले, तो मरीज में कमजोरी आ जाती है। इसलिए आज निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत उन्होंने टीबी के चार मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया।
-
Read Also| रादौर – MLN स्कूल में लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रीति ने बनाया सबसे आकर्षक लोगो