रादौर – निगमायुक्त ने नगर पालिका रादौर का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए शहर का बेहतर विकास करने के निर्देश

68
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

शहर के बेहतर विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट पर करें काम, एंट्री पर बनाए स्वागत द्वार – सिन्हा
रादौर, 28 जून (कुलदीप सैनी) : नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को  रादौर नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को शहर के बेहतर विकास को लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने, शहर में एंट्री पर स्वागत द्वार बनाने, बस स्टैंड से मेन बाजार तक मार्ग को सुदृढ़ीकरण कर सुंदर बनाने, नगर पालिका की खाली जमीन को रेंट पर देने, अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने, शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।              निगमायुक्त आयुष सिन्हा मंगलवार को अचानक रादौर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां नपा सचिव राकेश वालिया के साथ टैक्स ब्रांच, रेंट ब्रांच, सफाई शाखा, जन्म और मृत्यु ब्रांच, स्थापना शाखा, इंजीनियरिंग ब्रांच, अकाउंट ब्रांच समेत अन्य शाखाओं को निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी कार्यप्रणाली जानी। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय आने वाली हर शिकायत का समय पर समाधान करें। किसी भी शहरवासी को अपने काम के लिए बार बार भटकना न पड़े। न ही उन्हें कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। इसके बाद उन्होंने नपा सचिव व अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स, रेंट, अवैध कब्जों, आय-व्यय, सफाई व्यवस्था, डेवलपमेंट वर्क आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। निगमायुक्त सिन्हा ने कहा कि प्रॉपर्टी व रेंट शाखा के अधिकारी प्रॉपर्टी टैक्स व विभिन्न मदों से आने वाले रेंट की रिकवरी करना सुनिश्चित करें। शहर में बेहतर विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट पर काम करें। शहर के मार्गों, लिंक रोड, लाइब्रेरी, स्वागत द्वार आदि पर काम किया जाए। नगर पालिका की खाली जमीन को रेंट पर देकर आय में बढ़ोतरी की जाए। अकाउंटेंट नीरज से पालिका की आय व्यय का ब्यौरा लिया। पालिका अभियंता सतेंद्र को निर्माण कार्यों में तेजी लाने व सफाई निरीक्षक को शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने, कचरा ढोने वाले वाहनों के जीपीएस सिस्टम की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का बेहतर विकास हो, इसके लिए सरकार धरातल पर काम कर रही है। शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए सभी अधिकारी तीव्रता से कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here