रादौर – निगम की टीमों ने 7 बिजली चोरी के मामले पकड़े, किया 4 लाख का जुर्माना

458
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : बिजली चोरों को पकडऩे के लिए बिजली निगम की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत एसडीओ पंकज देशवाल के नेतृत्व में दो टीमों ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी की और 7 बिजली चोरी के मामले पकड़े। जिन पर विभाग की ओर से करीब 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि निगम की ओर से गांव नाचरौन, हड़तान, पूर्णगढ़ व रादौर में दो टीमों की ओर से जांच अभियान चलाया गया था। बिजली चोरी करना एक अपराध है। इससे न केवल निगम को नुकसान होता है बल्कि लाइन लोस का खामियाजा लोगों को भी भुगतना पड़ता है। बिजली चोरी से होने वाले नुकसान से निगम की ओर से जनता को पर्याप्त सुविधाएं देने के कार्य में भी बाधा पहुंचती है। इसलिए लोगों को बिजली चोरी करने से बचना चाहिए। निगम की ओर से समय समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। भविष्य में भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली चोरी न करे और समय पर अपने बिजली बिलों की अदायगी कर निगम की कार्रवाई से बचे। इस अवसर पर जेई सतपाल सिंह, अशोक कुमार, शमशेर सिंह, जोगिंदर सिंह, प्रवेश सैनी, कुलविंदर विक्की, सिमरजीत सिंह, सुमित पंडित इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here