रादौर, 4 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : बिजली निगम की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के तहत रादौर में भी बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। निगम की ओर से बिजली चोरी पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान से बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत बिजली निगम की 2 टीमों ने सोमवार की सुबह रादौर में 4 लोगों को, घिलौर व हड़तान में 2 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। एसडीओ बिजली निगम रादौर की देखरेख में चलाए गए अभियान में निगम की टीमों ने 6 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़, लगभग 3 लाख रुपये जुर्माना ठोका। इस बारे एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिजली चोरी न करे। बिजली चोरी करने पर निगम की ओर से भारी जुर्माना किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीओ पंकज देशवाल, जेई सतपाल सिंह, जेई अशोक कुमार, जेई सुरेंद्र शर्मा, जेई शमशेर सिंह, प्रवेश कुमार, नवीन कांबोज आदि कर्मचारी मौजूद रहे।