रादौर, 22 अगस्त (कुलदीप सैनी) : नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार जवेरी के मार्गदर्शन में ग्रामीण युवा विकास मंडल बैंडी के सहयोग से ज्ञानदीप मिडल स्कूल बैंडी में स्वच्छता पखवाड़े का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पदमा देवी ने स्कूली बच्चों को विस्तार से नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों तथा स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाया और कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक धीमान ने बच्चों को स्वच्छता के नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया था। इस अवसर पर स्वच्छता पर रैली का भी आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल स्टाफ निर्मल शर्मा, बिट्टू, दुर्गा, नीरू देवी ने स्वच्छता पर अपने विचार प्रकट किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।