रादौर – निर्माणाधीन खेल स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

85
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 29 जून (कुलदीप सैनी) :  ब्राइट फ्यूचर डिफेंस एकेडमी व स्पोर्ट्स एसोसिएशन रादौर द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को निर्मणाधीन खेल स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय एथेलिटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी के जिला सहारनपुर से भी खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने शिरकत की और रिबन काटकर शुभारम्भ किया।

           इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने एकेडमी द्वारा करवाई गई खेल प्रतियोगिता की सरहाना करते हुए कहा कि युवाओं को खेल से जोड़कर एकेडमी द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ युवा पथ भ्रष्ट होकर नशे जैसी दलदल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। ऐसे में युवाओं को इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से जोड़कर एकेडमी द्वारा युवाओं को शारीरिक रूप से फीट रखने के साथ उन्हें खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित लड़कों व लड़कियों की विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी द्वारा नकद पुरस्कार राशि सहित मेडल व टीशर्ट भेंटकर सम्मानित किया।

            ब्राइट फ्यूचर डिफेंस एकेडमी कोच पूर्व सैनिक अमित राणा ने कहा कि वे पिछले लम्बे समय से क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं बारे प्रशिक्षण दे रहे है। उन्होंने बताया की एकेडमी के कई खिलाड़ी कई प्रतियोगितााओं में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है।

            इस मौके पर डीएसपी रजत गुलिया, थाना प्रभारी राजकुमार, कोच अमित राणा पालेवाला, इंटरनैशनल एथलीट लक्ष्मण सिंह, राकेश सिंधवानी, मुकेश शर्मा, रजनीश शास्त्री, मोती राणा, रविकांतम, मोहित गर्ग, संजीव काम्बोज, शेंकी काम्बोज, राजीव ढांडा, कर्मबीर खुर्दबन, शीतल पांडे, पार्षद भगवतदयाल कटारिया आदि उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here