रादौर, 8 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : रादौर से जठलाना मार्ग के निर्माण के समय वाहनों की आवाजाही के कारण कई जगह से धंसी सड़क से हादसों का खतरा बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र वर्मा, अमन, साहिल, सुखबीर, मदन आदि ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के समय वाहन गुजरने के कारण सड़क कई जगह से धंस गई थी, जिस कारण बाइक चालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क से गुजरते वक्त बाइक का संतुलन खराब हो जाने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग की है।
ठेकेदार को दिए गए है निर्देश – जेई
वही इस बारे लोक निर्माण विभाग के जेई विशाल सिंगला से बात की गई, तो उन्होंने कहा की यह समस्या उनके संज्ञान में है, जिसके लिए ठेकेदार को इस समस्या को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही सड़क को ठीक कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।