रादौर – निवर्तमान महिला सरपंच पर घर में घुसकर किया हमला, दो के खिलाफ केस दर्ज 

175
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव गुंदियाना में दो युवकों ने गांव की निवर्तमान महिला सरपंच के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला सरपंच के पति की शिकायत पर साहिल व लोटन के खिलाफ धारा 323, 452, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुंदियाना निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी प्रवीता गांव की सरपंच है। गांव के साहिल व साहब सिंह का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस पर मैनेें दोनों को समझा बुझाकर उनका झगड़ा समाप्त करवा दिया। लेकिन बाद में साहिल ने उसे फोन कर कहा कि तूने यह बात मेरे घर पर क्यों बताई है। इसी बात को लेकर रात्रि के समय साहिल व लोटन जबरन उनके घर में घुस गए और उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की करने लगे। उन्होंने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जब उन्होंने उनका विरोध किया तो हमलावर युवकों ने उनके साथ मारपीट की और घर में आग लगाने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्हें उनके चंगुल से छुडवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here