रादौर,10 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव भूरे का माजरा में कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से नोट दोगुने करने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। पुलिस ने प्रभावित व्यक्ति की शिकायत पर 6 लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया है। पवन कुमार शर्मा निवासी रुस्तमपुर, डाकखाना बाबली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे जानकार पवन व मंदीप उसके पास आए और उसे बताया कि ऋषिपाल, कर्णपाल व नरेश कुमार 500-500 व 2-2 हजार के बड़े नोट लेकर 100-100 के छोटे नोट डबल करके देते है। उनके पास कोई बड़ा राजनेता है, जिसके पास बड़ी मात्रा में 100-100 के नोट है। उसे यह रकम बदलनी है। इसके लिए वह बड़े नोट लेकर छोटे नोट देते है। जिससे वह पवन कुमार व मंदीप की बातो में आ गया। उसने 9 मार्च 2021 को 500-500 के 5 लाख, 65 हजार रुपये दिए। उन्होंने कहा कि 65 हजार रुपये उनकी कमीशन है और उसे कहा गया कि उसका अगला ऑर्डर 10 लाख रुपये का लगा देंगे। जिस दिन उसका ऑर्डर लग जाएगा, उसे सूचित कर दिया जाएगा। उसे 10 लाख रुपये लेकर आने बारे कहा गया, जिसे वह 30 लाख रुपये करके दे देंगे। जिसके बाद वह 12 मार्च 2021 को 10 लाख रुपये लेकर उपरोक्त लोगों के पास पहुंचा तो नकली पुलिस द्वारा मौके पर रेड डलवा दी गई और उसे दूसरे दरवाजे से भगा दिया गया। पुलिस के नकली आदमी भी उपरोक्त व्यक्तियों के ही आदमी थे। उसके बाद उसने उपरोक्त व्यक्तियों से कई बार उसके पैसे वापस दिए जाने की मांग की। लेकिन बार बार पैसे वापस मांगने पर भी उसे उसकी रकम वापिस नहीं की गई और उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। उसे कहा गया कि यदि इस बारे उनकी शिकायत की गई तो वह उसे झूठे केस में फंसवा देंगे। जिस पर पुलिस ने प्रभावित की शिकायत पर ऋषिपाल निवासी भूरे का माजरा, अरविंद, कर्णपाल निवासी जयसिंह का माजरा, पवन सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, मनदीप निवासी कैथल, नरेश निवासी भूरे का माजरा के विरूद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया।