रादौर, 3 जून (कुलदीप सैनी) : शहीद उधमसिंह काम्बोज धर्मशाला में रविवार को आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी नेताओं ने आगामी पंचायती चुनावों को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदर्श पाल ने की। जबकि योगेन्द्र चौहान मुख्यातिथि रहे। बैठक में आम आदमी पार्टी हल्का रादौर के जिला परिषद के पांच वार्डों में चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की चुनाव में योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के बाद ही उन्हें मैदान में उतारा जायेगा। मौके पर शिव कुमार शास्त्री, रणधीर, एडवोकेट शमशेर, मा.राजपाल, रायसिंह ,नरेश लाल, रुपेश पलाका, कपिल शर्मा, दीपक वाल्मीकि, अश्विन, जगमाल सिंह खुब्बड, शमशेर बुबका, शमशेर जयसिंह माजरा व सुदेश सभापुर आदि मौजूद रहे।