रादौर, 10 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : पंजाबी एकता मंच की ओर से भाजपा नेता शशि दुरेजा को पंचकूला में जिला विस्तारक की जिम्मेदारी मिलने पर शाल ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाबी एकता मंच ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। अध्यक्ष अशोक गुंबर ने कहा कि शशि दुरेजा को जिम्मेदारी दिएं जाने से पंजाबी समाज का मान सम्मान बढ़ा है। इससे क्षेत्र में भाजपा संगठन और अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर भगवतदयाल कटारिया, सतविंद्र रिंकू, सतीश बठला इत्यादि मौजूद रहे।