रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में जठलाना की योगा टीम द्वारा दिए गए सहयोग को लेकर सोमवार को पतंजलि योग समिति रादौर के पदाधिकारियों ने जठलाना योगा टीम के मुख्य योग शिक्षक अमित शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रभारी सुरेंद्र वर्मा व मुख्य योग शिक्षक अमित शर्मा सहित महिला प्रभारी नीरू गर्ग का पतंजलि योग समिति में शामिल अमित काम्बोज, रोशन लाल, सुशील कुमार व गुरदयाल सैनी द्वारा विशेष आभार जताया गया। इस अवसर पर पतजंलि योग समिति जठलाना के ग्राम प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने संगठन के काम को आगे बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी योग साधकों ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के भ्रमण को लेकर भी विचार विमर्श किया।