रादौर, 1 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : एक महिला ने अपने पति, सास व देवर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सचिन, सास बबली व देवर साहिल के खिलाफ धारा 498ए, 323 व 354 आईपीसी में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 19 दिसंबर 2०16 में सचिन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उपरोक्त तीनों उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज न लाने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि उसके ऊपर देवर के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला जाने लगा। पति सचिन ने उसे धमकाया कि अगर वह अपने घर से दो लाख रूपए लेकर नहीं आई, तो वह उसके घरवालों व रिश्तेदारों का नाम सुसाइड नोट में लिख आत्महत्या कर लेगा। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।