रादौर, 10 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : नगरपालिका कार्यालय में परिवार पहचान पत्र में सुधार को लेकर दो दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें नपा की ओर से 5 काऊंटर लगाए गए। जहां पर कर्मचारियों ने कस्बे के लोगों के परिवार पहचान पत्र में कमियों व अन्य सुधार किए। नपा सचिव हरिओम कांबोज के नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर में सैंकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया। सचिव हरिओम कांबोज ने बताया कि सरकार की ओर से दो दिन के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार व रविवार को परिवार पहचान पत्र में सुधार किए जाएगें। जिसमें प्रार्थी पेंशन के लिए अपनी जन्मतिथि, फोन नंबर, स्थाई पता, अपना व्यवसाय, अलग फैमिली आईडी या फिर किसी अन्य सदस्य का नाम ऐड़ करवाना, दिव्यांग की अपडेशन इत्यादि कार्य हो रहे है। अगर किसी व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र में इस प्रकार का कोई कार्य होना है तो वह इसे ठीक करवा सकता है।