रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोडी में गत वर्ष परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने की। नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियो को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार की गतिविधियों से जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) के इ-लर्निंग कोऑर्डिनेटर पवन पराशर ने अपनी संस्था की तरफ से विद्यार्थियो को मुफ्त में तीन साल के लिए एक एजुकेशन एप को उपलब्ध करवाने और भविष्य में उनको उनकी आजीविका कमाने में हर संभव मार्गदर्शन की मदद का आश्वासन दिया। संस्था ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से विद्यार्थियो को डाबर का रियल जूस, शहद और पौधे उपहार स्वरूप दिए। इस अवसर पर पीटीआई रोहित अरोड़ा, संजीव, प्रवीण, सोनू, विनोद, दिनेश, महावीर, ज्योति, पवन, पुनीत, मंजू, प्रवीण, अनिल, अमित कुबेर, मंजू व रेखा इत्यादि मौजूद रहे।