रादौर, 5 जून (कुलदीप सैनी) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने नाहरपुर के सरकारी अस्पताल के प्रांगण, करेहडा खुर्द, दौलतपुर, पांसरा व दुसानी में छायादार, फलदार व सजावटी पौधे रौपे गए और पर्यावरण हराभरा रखने का संदेश दिया गया। कर्णदेव कांबोज ने कहा कि इस वर्ष भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को पौधारोपण कर मनाने का निर्णय लिया गया है। पर्यावरण सरंक्षण समय की मांग है। निरंतर घट रही पेड़ों की संख्या हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हम अपनी जरूरते पूरी करने के लिए निरंतर पेड़ो की कटाई कर रहे है। हमे इसे रोकना होगा और अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वह अपने जीवन के विशेष अवसरों पर पौधारोपण करें। मौके पर एसएमओ सुमिता संधू, मंडल अध्यक्ष हरपाल कांबोज, सचिन पाल, राजेंद्र सिंह, पाल सिंह सैनी, रामेश्वर सैनी, शंकर, इरसाद खान, नसीम खान, मा. धर्मबीर, संजीव पार्षद, ताराचंद, कर्मचंद, पूर्व सरपंच राजेश,डा. गोपाल कश्यप, कैप्टन चुन्नी लाल, डा. गोल्डी, स्टाफ नर्स सरोज बाला, मधूबाला, प्रदीप कमालपुर, नरेश कोहली, राजेश साहनी, कपिल राणा, अंकित, नरेश, रिंकू सैनी व मांगराम इत्यादि मौजूद रहे।