रादौर, 30 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल रादौर में तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़ी खुशी के साथ त्योहार का लुप्त उठाया। सुबह बच्चों ने झूले का आनंद लिया। बच्चों ने नृत्य भी किया। लड़कियों ने पंजाबी गिद्दा पर नृत्य व लड़कों ने भांगड़ा किया। छात्राओं ने हाथों पर सुंदर सुंदर मेहंदी लगाई। स्कूल प्रिंसिपल स्वाति गोयल ने सभी बच्चों को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि इस दिन सुहागने व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हैं।