रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) :पर्ल किंडर गार्टन विंग स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और उन्होंने बच्चो के साथ मिलकर श्री कृष्ण को झूला झुलाया। जिसके बाद प्रसाद वितरित भी किया गया। इस दौरान बच्चे राधा कृष्ण के रूप में स्कूल पहुंचे थे। बच्चों ने सुंदर बांसुरिया, मटकिया सजाई। इस दौरान स्कूल में बाल कृष्ण के रूप में बच्चो ने सखियों के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर प्रिङ्क्षसपल स्वाति गोयल ने कहा कि श्री कृष्ण का पूर्ण जीवन ही मानव जाति के लिए आदर्श है। उन्होंने गीता का उपदेश देकर मनुष्य की आध्यात्मिक खोज को पूरा किया। वह कभी सखियों संग रास रचाकर रसिया बने तो कभी माखन चोर बन नटखट अदाएं की। उन्होंने कंस का वध कर धर्म की रक्षा की।