रादौर – पहले दिन नहीं भरा गया कोई नामांकन – BDPO

43
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 14 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : पंचायती चुनावों के पहले चरण के लिए शुक्रवार से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई। पंच व सरपंच पद के लिए गांव स्तर पर भी फार्म लिए जाने का कार्य शुरू किया गया है। जबकि पंचायत समिति के उम्मीदवार एमएलएन स्कूल में फार्म जमा करा सकेगें। पहले दिन कहीं भी फार्म जमा करवाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। केवल फार्म लेने के लिए लोग पहुंचे। अंतिम दो दिनों में फार्म जमा होने की होड़ लगने की संभावना है। बीडीपीओं राज सिंह ने बताया कि 103 बूथ व 17 कलस्टर बनाए गए है जिन पर आरओ और एआरओ नियुक्त किए गए है। 19 तक नामांकन होगे। जबकि 20 को छंटनी कार्य किया जाएगा। 21 को फार्म वापिसी लेने व सिंबल अलाट करने की प्रक्रिया होगी। सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद की वोट ईवीएम से डाली जाएगी जबकि पंच की वोट बैल्ट पेपर से डाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here