रादौर, 25 सितंबर (कुलदीप सैनी) : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शाखा रादौर द्वारा गांव नन्दपुरा में मधुमेह व मोटापा प्रबंधन के अभ्यास हेतु आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी व हरियाणा योग आयोग के जिला कार्यकारिणी के सदस्य अमित काम्बोज की देखरेख में आयोजित इस पांच दिवसीय योग शिविर में साधको योग की बारीकियों को सीखा। कार्यक्रम में पतजंलि योग समिति के संरक्षक सत्यदेव आर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। पतंजलि योग समिति ग्राम रतनगढ़ की महिला प्रभारी के दायित्व पर सुधा काम्बोज व मुख्य महिला योग शिक्षक बाला काम्बोज को नियुक्त कर सम्मानित किया गया । मुख्य योग शिक्षिका बाला काम्बोज व सुधा काम्बोज ने सभी लोगो को मधुमेह के प्रबंधन के लिए योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज ने कहा की संतुलित आहार व नियमित दिनचर्या के साथ योग प्राणायाम आसन आदि के प्रयोग से मधुमेह व मोटापे से छुटकारा पाया जा सकता है।हमे कुशल योग शिक्षक के नेतृत्व में प्रतिदिन एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर रीना काम्बोज ,बबीता ,वन्दना, प्रियंका, ज्ञानदेवी,पुष्पा,पूनम,रेनू बाला, अरुणा रानी,प्रीति,ममता,उर्मिला ,अनिता,सीमा, सुनीता,कमलेश,मंजू सहित काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे।