रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में सोमवार को पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में खंड के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार व रणदीप सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को विद्यार्थी को नए तरीकों से पढ़ाने के तरीकों बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार कार्य करवाने बारे भी जानकारी दी जाएगी, ताकि बच्चे अपना लर्निंग लेबल बढ़ा सके। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने भी अध्यापकों को कई विषयों बारे जानकारी दी।