रादौर, 8 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : गांव पोबरी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के पांच लोगों पर उसके व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पोबारी निवासी नौशाद ने बताया कि वह अपने पशु बाड़े में गया हुआ था।कुछ देर बाद पड़ोस का रहने वाला जुलफान वहाँ पर आया और कहने लगा कि वह जमीन उसकी है, लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद वह अपने परिवार के सदस्यों कुरबान, माफिया, खालिद और तोसीमा के साथ वहाँ पर पहुँचा और उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी पत्नी भूरी व भांजा शाहरुख़ मौके पर पहुँचा।हमलावरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। जिससे हम लोग घायल हो गए।