रादौर, 1 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : 6 अप्रैल को भाजपा पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर झंडा वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने गांव बकाना, चमरोड़ी, रादौरी, सढूरा, बापा, जुब्बल व कांजनू सहित दर्जनों गांवो में कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे वितरित किए। जिसके तहत कार्यकर्ता इन झंडो को अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर लगाएगें। इस अवसर पर उनके साथ महामंत्री धनपत सैनी व महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
हैप्पी खेड़ी व धनपत सैनी ने कहा कि हर वर्ष 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। जिस उद्देश्य को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी की स्थापना की थी, उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज पार्टी पूरे देश में कार्य कर रही है। पार्टी की नीतियां व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भी देश की जनता को रास आ रहा है। इन्हीं नीतियों पर चलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पार्टी को प्रदेश में मजबूती दे रहे है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को चहुमुँखी विकास की ओर ले जा रहे है। यही कारण ही आज देश व प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर भाजपा उभर रही है और विपक्षी दलों के पास इसका कोई विकल्प नहीं है।